
वाराणसी। भीषण ठंड और शीतलहर के कारण वाराणसी में कक्षा 12वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके अलावा 8वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। डीएम एस राजलिंगम ने रविवार को यह निर्देश दिया है।
यह आदेश सभी प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड व मदरसा बोर्ड आदि पर लागू होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस संबंध में निर्देशित किया है कि आदेशों का पालन नहीं करने वाले विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।।