
मुरली श्याम/तरुण भार्गव
चंदौली। ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान, बीडीसी और वार्ड सदस्य के रिक्त पड़े पदों पर होने वाले उपचुनाव में बुधवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। चकिया विकास खंड में क्षेत्र पंचायत सदस्य की दो खाली सीटों के लिए 11 प्रत्याशियों ने कुल 19 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। चार अगस्त को वोट पड़ेंगे।
चकिया विकासखंड के सिकंदरपुर व उतरौत सीट से निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा त्यागपत्र दे दिया गया था, जिसके बाद से उक्त दोनों सीटें खाली चल रही थीं, चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। चार अगस्त को वोट डाले जाएंगे। बुधवार को नामांकन पत्र दाखिले को लेकर चकिया ब्लाक में गहमागहमी का माहौल रहा। बीडीसी के 11 प्रत्याशियों के अतिरिक्त अमरा उत्तरी से ग्राम सभा सदस्य के लिए एकमात्र उम्मीदवार रामदरस ने नामांकन किया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड संख्या 02 उत्तरौत (महिला)
आभा- दो सेट
काजल मौर्य-एक सेट
संध्या- एक सेट
प्रेमा- एक सेट
संयोगिता- दो सेट
कुसुमलता- एक सेट
क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड संख्या पांच सिकंदरपुर (अन्य पिछड़ी जाति)
नंदकिशोर- तीन सेट
मोहम्मद अरशद- दो सेट
मोहम्मद यूसुफ- दो सेट
नाज़नीन बानो- दो सेट
संजय कुमार- दो सेट