
चंदौली। अपराधियों की धर पकड़ को चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। धीना पुलिस ने टाप-10 के अपराधी को बस स्टैण्ड कमालपुर से गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार शिव पाण्डेय पुत्र संतोष पाण्डेय निवासी ग्राम कमालपुर के खिलाफ धीना, मुगलसराय और अलीनगर थानों में आधा दर्जन गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त शिव पांडेय के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर, 3/25 आर्म्स एक्ट थाना धीना, धारा 307, 332, 353, 504 भादवि थाना धीना, धारा 323/504/506 भादि व 3(1)घ एससी /एसटी एक्ट थाना धीना, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुगलसराय, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना मुगलसराय में मुकदमा पंजीकृत है।