fbpx
वाराणसी

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज आएंगे वाराणसी, अधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक

वाराणसी। उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर 1 फरवरी बुधवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं। सुबह 11:20 बजे राजकीय वायुयान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से चलकर 11:45 बजे लालपुर स्टेडियम आएंगे।

उप मुख्यमंत्री यहां राष्ट्रीय सीबीएसई एथलेटिक मीट के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 12:30 बजे ग्राम चिरईगांव सारनाथ में स्वर्गीय आनंद रत्न मौर्य (पूर्व सांसद) के आवास पर जाएंगे।

12:55 बजे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सर्किट हाउस वाराणसी पहुंचेंगे। यहां पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ संवाद और ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

अपराहन 2:05 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 2:25 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Back to top button