
चंदौली। जश्न-ए-आजादी के आयोजन की तैयारी में महकमा जुट गया है। एसडीएम ज्वाला प्रसाद व ईओ एमलाल गौतम ने गुरुवार को चकिया नगर स्थित काली जी मंदिर प्रांगण का निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन की तैयारी देखी। साथ ही मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस वर्ष ७५वें राष्ट्रीय पर्व को भव्य तरीके से मनाए जाने का निर्देश दिया गया है। वहीं हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में नगर पंचायत प्रशासन जुट गया है। प्रत्येक वार्ड में हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया जाना है। इसको लेकर उप जिलाधिकारी व नगर प्रशासक और ईओ ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान तैयारियां देखीं। साथ ही सफाई व्यवस्था और अन्य आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। नगर पंचायत कर्मी राकेश रोशन, रामसेवक व अन्य रहे।