
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश सराय के समीप हाईवे पर संचालित एक रेस्टोरेंट में सोमवार की दोपहर आग लगने से हजारों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। कर्मचारियों ने भागकर किसी तरह से जान बचाई। अगलगी का कारण बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। कुछ माह पहले इसी रेस्टारेंट में मारपीट भी हुई थी। संचालक की ओर से पुलिस में तहरीर भी दी गई थी।
चंदौली कस्बा निवासी मनीष गुप्ता का जगदीश सराय गांव के पास हाईवे पर तंदूरी हट नाम से रेस्टारेंट है। सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। जब तक आग पर काबू पाया जाता काफी सामान जलकर राख हो गया। हालांकि अगलगी की घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।