fbpx
वाराणसी

वाराणसी : जीआरपी कैंट को मिली बड़ी सफलता, एक करोड़ रुपये के साथ दो लोगों को पकड़ा

वाराणसी। कैंट स्टेशन पर सोमवार की रात जीआरपी पुलिस ने रुपये से भरे बैग के साथ दो लोगों को प्लैटफार्म नंबर नौ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पिठ्ठू बैग से ढाई-ढाई लाख रुपये की 40 गड्डियां बरामद हुई। आयकर विभाग की मौजूदगी में नोटों गिनती के बाद उन्हें जीआरपी अभिरक्षा में रख दिया गया।

क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर नौ पर रात्रि दस बजे धनबाद निवासी अभिषेक और सुबोध नामक व्यक्ति दून एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के जवानों की निगाह पड़ी। दोनों की संदिग्ध गतिविधियों को भापते हुए पकड़ कर पूछताछ कि तो उनके पास से मिले दो अलग अलग पिठ्ठू बैग से ढाई लाख रुपये की 40 गड्डियां बरादम हुई।

क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह की माने तो इतनी बड़ी रकम का लिंक हवाला कारोबार से हो सकता है। प्रथम दृष्टिया पूछताथ के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। दोनों धनबाद बालाजी ट्रेडर्स नामक फर्म में काम करते हैं। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों की माने तो उन्हें अभिषेक अग्रवाल नाम के उनके मालिक ने कुछ सामान लाने के लिए वाराणसी भेजा था।

एक दिन पहले गंगा सतलज एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंचे थे। एक मोबाइल नंबर के आधार पर मलदहिया स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति से दोनों का कॉन्टेक्ट हुआ। उस व्यक्ति ने दोनों को रुपये से भरा बैग दिया। आरोपियों के अनुसार, तब जाकर उन्हें पता चला की बैग में इतने रुपये हैं।

Back to top button