fbpx
चंदौलीहेल्थ

chandauli news: वाराणसी में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगाई गई चिकित्सा टीम में चंदौली के चिकित्सक डा. विनीत ने भी निभाई अहम जिम्मेदारी

चंदौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए थे। उन्होंने गंजारी में बनने जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। पीएम सहित अन्य अति विशिष्ट जनों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए लगाई गई चिकित्सा टीम में चंदौली शारदा हास्पिटल के चिकित्सक कुशल सर्जन डा. विनीत पांडेय भी शामिल रहे। डा. विनीत पांडेय चिकित्सकों की टीम के साथ संपूर्णानद स्थित हेलीपैड पर तैनात रहे। वीवीआईपी के स्वास्थ्य पर पैनी नजर रही। बता दें कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम में कुशल चिकित्सकों की ड्यूटी ही लगाई जाती है। ऐसे में यह जिम्मेदारी मिलना काफी महत्वपूर्ण मान रहे हैं। डा. विनीत पांडेय ने कुशलतापूर्वक अपने कार्य का निर्वहन किया।

Back to top button