fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः न कागज, न थाना, आसान हुआ एफआईआर कराना, बस करना होगा यह काम

चंदौली। आपराधिक मामलों में एफआईआर दर्ज कराने के लिए पीड़ितों को थाने का चक्कर नहीं लगाना होगा। घर बैठे मोबाइल के जरिए ही अपनी एफआईआर रजिस्टर करा सकते हैं। इसके लिए UPCOP मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर या एपल एप स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इस एप के जरिए वाहन चोरी, वाहन लूट, सामान्य चोरी, नकबजनी, साइबर अपराध, पर्स, बैग, चेन, मोबाइल चोरी, छिनैती जैसे आपराधिक मामलों में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मोबाइल एफआईआर पंजीकृत करा सकते हैं। शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए सूचना भेजी जाएगी। शासन स्तर से यह नई पहल शुरू की गई है। चंदौली पुलिस विभाग ने यह सूचना जनहित में जारी की है।

Back to top button