
चंदौली। बगैर सूचना स्कूलों से गायब रहने वाले गुरुजनों की अब खैर नहीं। लापरवाह शिक्षकों की नकेल कसने के लिए विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। नंबर स्कूल की दीवार पर अंकित होगा। कोई भी व्यक्ति अथवा अभिभावक इस पर फोनकर शिकायत कर सकता है। इसके बाद संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
अतिपिछड़े जिले में नीति आयोग के छह इंडिकेटर्स में शिक्षा भी शामिल है। इसलिए यहां शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। तेजी से स्कूलों का कायाकल्प कराया जा रहा है। साथ ही पठन-पाठन को भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा, लेकिन शिक्षकों की लापरवाही इसमें आड़े आ रही है। उच्चाधिकारियों की कार्रवाई व शासन की लाख हिदायत के बावजूद गुरुजनों के स्कूलों से गायब रहने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने पहल की है। विभाग ने टोल फ्री नंबर 18001800166 जारी किया है। इस नंबर को सभी विद्यालयों के दीवार पर लिखा जाएगा। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति शिक्षकों के विद्यालय नहीं आने सहित विद्यालय से जुड़ी अन्य तरह की शिकायत कर सकता है।
शिकायतों का निस्तारण करेगी समिति
बीएसए ने बताया कि टोल फ्री नंबर पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए समिति गठित की गई है। यह समिति शिकायतों की जांच कर निस्तारण करेगी। इसकी रिपोर्ट में लापरवाही उजागर होने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि टोल फ्री नंबर का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ताकि अभिभावक इससे अवगत हो सकें।