fbpx
वाराणसी

वाराणसी : राजातालाब में मां, बेटे और बेटी की हत्या, दामाद पर शक

वाराणसी। राजातालाब क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह मां, बेटी और छोटे बेटे का शव कमरे में मिला।

मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम छानबीन कर रही है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर सुनते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस शिनाख्त में मामला तब बेचीदा हो गया जब मृतिका के पति और बड़े बेटे ने एक शव को दामाद का बताया, पर चेहरे से ब्लड साफ होने पर पता चला कि मृतक दामाद नहीं छोटा बेटा है। इस बात का खुलासा एसीपी रोहनिया ने बाद में किया।

राजातालाब पुलिस के अनुसार मृत मां और बेटी कुछ सालों से गांव में रह रहे थे। दामाद का भी मकान पर आना जाना था। मौत की वजहों को तलाशा जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, घटना का संदिग्द दामाद है।

सोमवार शाम से दामाद अपने दोनों बच्चों को घर छोड़कर फरार है। सर्विलांस के जरिये पता चला है कि राजातालाब क्षेत्र से 7-8 किलोमीटर दूर दामाद ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतिका का पति और उसका बड़ा बेटा 6 साल पहले अलग हो गए थे। दामाद और बेटी का घर आना जना लगा रहता था। मृतिका की बेटी का भी उसके ससुराल में सास-ससुर से बनती नहीं थी।

 

Back to top button