fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः होली वाली रात धारदार हथियार लेकर परिवार पर टूट पड़े बदमाश, चार पर हमला, दो ट्रामा सेंटर रेफर

चंदौली। बदमाशों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक परिवार पर हमला बोल दिया। घटना होली वाली रात मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत महमूदपुर की है। बदमाशों ने घर में सो रही महिला, दो पुत्रियों और पुत्र को मार पीटकर घायल कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घायलों में दो की स्थिति चिंताजनक होने पर ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। पुलिस घटना का कारण जमीन संबंधी विवाद बता रही है।

मुगलसराय के महमूदपुर बस्ती स्थित घर में शुक्रवार की देर रात घुसे बदमाशों ने पहले गृहस्वामी के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद गृह स्वामिनी रेखा (35), पुत्री अर्चना (19), वंदना (17) और पुत्र विकास (15) पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी आए तो बदमाश भाग निकले। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वंदना और विकास की हालत गम्भीर होने पर उन्हें वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाल बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जमीन संबंधी विवाद सामने आया है। घटना की जांच की जा रही है।

Back to top button