fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डंपर में उतरा करेंट, चालक झुलसा, घटना के बाद मची अफरातफरी

चंदौली। अलीनगर थाना के सिंघीताली के पास डंपर हाईटेंशन तार से छू गया। इससे डंपर में करेंट प्रवाहित होने लगा और आग लग गई। केबिन का हिस्सा धू-धूकर जलने लगा। हादसे में चालक भी  विद्युत करेंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। किसी तरह चालक को निकालकर बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

 

सोनभद्र निवासी चालक सोनू डंपर लेकर जा रहा था। उसी दौरान सिंघीताली के पास नीचे लटक रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार को छू गया। इससे डंपर में करेंट उतर गया और केबिन का हिस्सा धू-धूकर जलने लगा। वहीं चालक करेंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। किसी तरह चालक को बाहर निकालकर बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Back to top button