fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चकिया-इलिया मार्ग पर दर्दनाक हादसा, डंपर की चपेट में आने से छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के इलिया-चकिया मार्ग पर सरैया गांव के पास रविवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ। डंपर की चपेट में आने से हाईस्कूल की छात्रा अल्का (17 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे चालक का लोगों ने पीछा किया। दो संदिग्धों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उनसे पूछताछ के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी रही।

 

अल्का, खरौझा गांव निवासी और क्षेत्र पंचायत सदस्य शकुंतला देवी एवं अजय कुमार की पुत्री थी। वह सैदूपुर स्थित किसान इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। शाम 4 बजे वह किसी काम से सैदूपुर बाजार गई थी और घर लौटते समय सरैया गांव के पास हादसे का शिकार हो गई।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीछे से आ रहे डंपर ट्रक ने उसे धक्का मारा, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी। डंपर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक और उसके साथी का पीछा किया और दो संदिग्धों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति और चौकी प्रभारी परमानंद त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि डंपर को जब्त कर लिया गया है, और हिरासत में लिए गए दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Back to top button