
चंदौली। चकिया कोतवाली अंतर्गत मुरारपुर गांव के मोड़ के समीप शनिवार की शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी 28 वर्षीय युवक को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। निवाजगंज निवासी रामेश्वर मोदनवाल का 28 वर्षीय पुत्र प्रदीप मोदनवाल फाइनेंस कंपनी में कार्य करता था। शनिवार की शाम को अपना काम करने के बाद चकिया बाजार से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही मुरारपुर मोड़ के पास पहुंचा तेज रफ्तार ट्रैक्टर बाइक सवार युवक को धक्का मारते हुए भाग निकला। प्रदीप मोदनवाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।