fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

शहाबगंज ब्लाक में गोष्ठी, पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम पर हुई चर्चा

चंदौली। पशुधन विभाग की ओर से शुक्रवार को शहाबगंज ब्लाक परिसर में गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें पशुओं में होने वाली बीमारी और रोकथाम को लेकर चर्चा परिचर्चा की गई।
पशु चिकित्सक डॉ सुजीत और खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने पशु चिकित्सकों, तकनीकी सहायकों और पशुपालकों को सरकार की योजनाओं और पशुओं में होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। बताया गया कि समय के साथ अपने पशुधन का रखरखाव करें क्योंकि वह हमारी संपत्ति का एक हिस्सा हैं। पशुओं में किसी प्रकार की बीमारी होने पर पास के पशु चिकित्सालय से दवा लें। वर्तमान में चल रही लंपी बीमारी के नियंत्रण को टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पशुधन विकास को लेकर तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जन जागरूकता के द्वारा प्राचीन काल से सहभागिता निभा रहे पशुधन के प्रति संवेदनशील बनें।

Back to top button