
वाराणसी। योगी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने भी आखिरकार मान लिया कि सीएम के निर्देश के बाद भी लापरवाह अधिकारियों की वजह से सड़कों पर गड्ढे हैं। विभागों में फंड है बावजूद अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। दरअसल गुरुवार को स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने सेंट्रल जेल रोड से भोजूबीर, बसनी तक सड़कों और सीवर का औचक निरीक्षण किया। खराब सड़कों और सीवर के मेन होल के ढक्कनों को देखकर भड़क उठे। मंत्री जी खुद गढ्ढे में फावड़ा चलाने लगे।
अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि लापरवाह अधिकारियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई। रविंद्र जायसवाल ने कहा हमारी सरकार विकास को कटिबद्ध है। सरकार ने विभागों को फंड दे रखा है। सड़क,सीवर और स्वच्छता को पैसे भी आ चुके है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सरकारी तंत्र के गैर जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से जनता गढ्ढे में जा रही है। पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ जांच हो रही है। कार्रवाई होनी तय है। कहा सीएम के निर्देश के बावजूद और फंड होने पर भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। हम सरकार में हैं, एफआईआर नहीं सीधे कार्रवाई करेंगे। सड़कों पर तमाम जगहों पर मेन होल के ढक्कन खुले हैं । सड़कों को मानक के अनुसार नहीं बनाया गया है। बरसात में सड़कों में गड्ढे हो गए हैं।