
चंदौली। जिले को 76 नई एएनएम मिली हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चयनित 550 एएनएम को नियुक्ति पत्र का वितरण किया। आयोग की ओर से कुल 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों का चयन किया गया है। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट में किया गया।
जनपद स्तर पर सजीव प्रसारण के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल और जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने 76 एएनएम में से 10 एएनएम को नियुक्ति पत्र दिया। सीएम ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि बीते छह साल में स्वास्थ्य विभाग ने नेशनल एवरेज से अच्छा काम किया है। दिमागी बुखार पर पूरी तरह नियंत्रण किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से यह संभव हुआ। अंतर्विभागीय समन्वय से आगामी दो तीन साल में इंसेफेलाइटिस का पूरी तरह उन्मूलन कर देंगे। यह स्वास्थ्य विभाग का बड़ा मॉडल है। कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित किया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मी गांव-गांव जाकर स्कैनिंग की। फील्ड में हेल्थ वर्कर ने काम किया तो कोरोना को नियंत्रण करने का मॉडल पेश किया। विभाग में पारदर्शिता से चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि नवचयनित स्वास्थ्य कर्मियों का दायित्व है कि गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएं। नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे में सही आंकड़े फीड होने चाहिए। कार्यक्रम में सीएमओ डा. वाईके राय समेत अन्य मौजूद रहे।