
चंदौली। सैयदराजा थाना के रमउपुर गांव निवासी आकाश कुमार मौर्या (22) का शव मंगलवार की सुबह गांव के पास पानी भरे खेत में मिला। इससे सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक तीन दिसंबर को ही घर से लापता था। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर युवक के शव को खेत में फेंका गया है।
नंदलाल मौर्या का पुत्र आकाश तीन दिसंबर को खेत पर जाने के लिए घर से निकला। काफी देर बाद जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला। इस पर चार दिसंबर को सैयदराजा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार की सुबह ग्रामीण सिवान की तरफ गए तो पानी भरे खेत में युवक का शव देखा। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि किसी ने हत्या कर शव को खेत में फेंका है।