चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

chandauli news: बैठक में अनुपस्थित एक्सईएन से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण, सूख चुके पौधों के स्थान पर लगाए जाएंगे नए पौधे

चंदौली। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें एक्सईएन गायब रहे। डीएम निखिल टी फुंडे ने स्पष्टीकरण जारी किया। वहीं सूखे पौधों के स्थान पर दोबारा पौधे लगवाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण से सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि कराये गये वृक्षारोपण की जियो टैगिंग शत-प्रतिशत तत्काल पूर्ण कर लिया जाये। शासनादेश के अनुरूप कराये गये वृक्षारोपण की सुरक्षा प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। सम्बन्धित विभाग द्वारा कराये गये वृक्षारोपण का नोडल अधिकारी  भौतिक सत्यापन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि रोपण किए गए पौधो में यदि कोई पौधा सूख गया हो तो उस गड्ढे में पुनः वृक्षारोपण का कार्य सुनिश्चित हो आप सभी लोगो का दायित्व है की सभी पौधांे की सुरक्षा,सिंचाई तथा निराई- गुड़ाई समय से होती रहे। जिलाधिकारी द्वारा पर्यावरण पर चर्चा करते हुए ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण पर बात की गई,साथ ही बायो मेडिकल अपशिष्ट पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद के सभी सरकारी गैर सरकारी हॉस्पिटलों में इसका शत प्रतिशत कड़ाई से पालन कराया जाय। पूर्व सूचना के बाद भी बैठकों में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता पीडीडीयू नगर को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश डीएम ने प्रभागीय वनाधिकारी को दिया। बैठक के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!