fbpx
वाराणसी

Deputy CM का वाराणसी दौरा, घर से निकलने के पहले पढ़ लें रूट डायवर्जन

वाराणसी। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के गुरुवार को दो दिवसीय दौरे को देखते हुए वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने यातायात डायवर्जन लागू किया है। उप मुख्यमंत्री के सर्किट हाउस से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के दौरान आगमन और प्रस्थान के समय 15 मिनट पहले यातायात डायवर्जन और वाहनों को रोक दिया जाएगा।

एडीसीपी यातायात डीके पुरी के अनुसार VIP आगमन व प्रस्थान के समय कोई भी वाहन पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर कचहरी चौराहा की तरफ नहीं जाएगा। इन वाहनों को पांडेयपुर चौराहे की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

किसी भी वाहन को आंबेडकर चौराहा से किसी प्रकार के वाहन को गोलघर कचहरी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को जेपी मेहता की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

किसी भी वाहन को जेपी मेहता तिराहा से सर्किट हाउस, भोजूबीर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

चौकाघाट चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को तेलियाबाग तिराहा के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को अंधरापुल, कैंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

इंग्लिशिया लाइन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

सिगरा साजन तिराहा से किसी भी वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। सिगरा चौराहा से कोई भी वाहन सिगरा पेट्रोल पंप की तरफ नहीं जाएगा। एंबुलेंस व शव वाहन सभी प्रतिबंध से मुक्त होंगे।

Back to top button