
तरूण भार्गव
चंदौली। तहसील प्रशासन ने मुड़हुआ दक्षिणी गांव के सलेमपुर मौजा में नवीन परती पर नाली की खोदाई कराई। किसान ने अधिकारियों पर कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाया। वहीं तहसीलदार का कहना रहा कि किसान नवीन परती पर बनी नाली पाटकर खेती कर रहे थे। ऐसे में सीमांकन कराने के बाद नाली खोदवाने का काम किया गया।
मुड़हुआ दक्षिणी में सलेमपुर मौजा में धनरी देवी पति स्वर्गीय कमला यादव, चंद्रजीत यादव पिता स्वर्गीय कमला यादव का दावा है कि वे अपनी भूमिधरी पर कई वर्षों से सब्जी की खेती कर रहे थे। समस्त भूमि रकबा नंबर तीन में दर्ज है। इससे सटी 22 नंबर भूमि है, जिस पर रोड निर्माण हुआ है। पूर्व में प्रार्थी की भूमि को बंजर बताकर जबरजस्ती पूर्व एसडीएम चकिया प्रेम प्रकाश मीणा ने न्यायालय के स्टे आर्डर को न मानते हुए जेसीबी से नाली खोदवा दी थी। उके ऊपर कोट आफ कंटेम का मुकदमा सिविल न्यायालय चंदौली में चल रहा है। किसान का आरोप है कि तहसील प्रशासन ने न्यायालय के आदेश की अवमानना करते हुए नाली खोदवाने का काम किया है। वहीं न्यायालय व उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। तहसीलदार ने बताया कि नवीन परती जमीन पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा ने पहले ही नाली खोदवाई थी। किसान ने नाली पाटकर उस पर आलू की बोआई कर दी थी। जमीन का सीमांकन कराकर नाली खोदवाई गई है।