fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली : गालीबाज प्रधानपति ने फोन पर सेक्रेटरी व ब्लाक कर्मियों को दी गालियां, आडियो वायरल होने पर दे रहे सफाई

चंदौली। चकिया ब्लाक के एक ग्राम पंचायत के प्रधान पति  की ओर से फोन पर सचिव व ब्लाक के कर्मियों को भद्दी-भद्दी गालियां देने का मामला सामने आया है। गांव में विकास कार्यों के बदले भुगतान न होने से प्रधानपति फोन पर आगबबूला हो गए और सेक्रेटरी समेत कर्मियों पर गालियों की बौझार कर दी। आडियो वायरल होने के बाद अब सफाई दे रहे हैं। मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

 

 

सोशल मीडिया में एक आडियो वायरल हो रहा है। यह एक ग्राम पंचायत के प्रधानपति का बताया जा रहा है। प्रधानपति सेक्रेटरी को फोन कर पेमेंट के बारे में पूछ रहे हैं। सचिव की ओर से ब्लाक के कर्मी को इसके बारे में बोले जाने की बात कही गई। इतना सुनते ही प्रधानपति आगबबूला हो गए। उन्होंने फोन पर गालिया देनी शुरू कर दी। इससे भन्नाए सेक्रेटरी ने भी काम करने से मना कर दिया। मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बहरहाल, सेक्रेटरी व प्रधान पति के बीच सुलह-समझौता होने की बात सामने आ रही है। प्रधान पति का कहना रहा कि अभी तक कार्य का भुगतान नहीं कराया गया। सेक्रेटरी की ओर से लगातार हीलाहवाली की जा रही है।

Back to top button