
मिर्जापुर। जिले में पिता-पुत्र के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। हलिया थाना क्षेत्र के गूलपुर (नौगवां) गांव निवासी 25 वर्षीय रामबाबू ने अपने 45 वर्षीय पिता की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में ले लिया। उसने पुलिस को बताया कि पिता शराब का आदी था और आए दिन झगड़ा करता था।
गांव निवासी 45 वर्षीय कल्लन की अपने पुत्र रामबाबू से नहीं बनती थी। दोनों में आए दिन झगड़ा होता रहता था। शनिवार को रामबाबू ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए कल्लन की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी लालगंज, प्रभारी निरीक्षक हलिया मय पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। आरोपित को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पिता के शराब का आदी होने से पिता-पुत्र में आए दिन होने वाला विवाद है। हालांकि पुलिस घटना के अन्य पहलुओं के बारें में जानकारी ले रही है। शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।