fbpx
क्राइमचंदौली

पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, किशोर की मौत, मचा कोहराम

चंदौली। चकिया कोतवाली के सेमरा गांव के समीप लेवा-इलिया रोड पर पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। एक घायल हो गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घायल का इलाज कराया गया।

 

शहाबगंज थाना के तकिया महडौर गांव निवासी निजामुद्दी का पुत्र फिरोज (16) व शहाबुद्दीन का पुत्र इश्तियाक (14) बाइक से राजगीर को बुलाने बिलासपुर गांव गए हुए थे। वापस लौटते वक्त सेमरा गांव  के समीप बगीचे के पास पिकअप से टक्कर हो गई। इसमें बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। वहीं बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। बाइक चला रहे फिरोज को गंभीर चोट आने की वजह से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं इश्तियाक का इलाज अस्पताल में कराया गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों को गहरा आघात लगा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

Back to top button