
चंदौली। धानापुर थाना के दीया गांव में शनिवार को मोनी खातून (20) को सांप ने डंस लिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी।
मोनी घर की सफाई कर रही थी। इसी दौरान काफी दिनों से पड़ा पटिया हटाने लगी। उसके नीचे सांप पहले से कुंडली मारकर बैठा था और युवती को डंस लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे लेकर सकलडीहा स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, हालांकि काफी समय बीत जाने की वजह से चिकित्सक ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद परिजन उसे लेकर बीएचयू जा रहे थे, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।