क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः अनियंत्रित होकर मकान से टकराई तेज रफ्तार बाइक, किशोर की मौत

चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के कुआं गांव के समीप लेवा-इलिया मार्ग पर शनिवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मकान से टकरा गई। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से परिजनों को गहरा आघात लगा है। उनका रो-रोकर बुरा हाल रहा।

सिंगरौल गांव निवासी दासू के घर शुक्रवार को मांगलिक कार्यक्रम था। उनका का पुत्र धर्मेंद्र (18) शनिवार की सुबह किसी कार्यवश बाइक से जा रहा था। कुआ गांव के समीप पहुंचने पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मकान से जा टकराई। इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद शहाबगंज एसओ हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!