
चंदौली। गांवों में सफाई करने की बजाय शहाबगंज ब्लाक कार्यालय में एडीओ पंचायत की कुर्सी पर बैठकर साहब का धौंस जमाने वाले सफाईकर्मी को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया है। वायरल वीडियो की जांच कराई गई तो शिकायत की पुष्टि हुई, जिसके बाद कार्रवाई अमल में लाई गई।
डीपीआरओ ब्रह्मचारी दूबे ने बताया कि शहाबगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत ठेकहा में नियुक्त सफाईकर्मी राजेश कुमार की वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह ब्लाक में एडीओ पंचायत समाज कल्याण की कुर्सी पर बैठकर विधवा, विकलांग सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का फार्म जमा करने सहित सरकारी कार्य निबटाता नजर आया। यही नहीं पेंशन नहीं मिलने की समस्या लेकर आने वाले लाभार्थियों को फटकार भी लगाता था। जांच कराई गई तो पता चला कि सफाईकर्मी राजेश कुमार गांव में सफाई करने की बजाय ब्लाक में ही अनाधिकृत रूप से काम करता है। कार्य में लापरवाही और उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना के आरोप में सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया गया। सकलडीहा ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी को जांच सौंपी गई है।