
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव निवासिनी सपा की महिला जिलाध्यक्ष गार्गी पटेल ने अपने जेठ गोपाल सिंह पटेल को थप्पड़ जड़ दिया। गोपाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
गोपाल सिंह पटेल ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह अपने घर में पाइप कनेक्शन का काम करवा रहे थे, तभी उनकी पड़ोसी और रिश्ते में भयो लगने वाली गार्गी सिंह पटेल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि गार्गी पटेल ने गाली-गलौज की और फिर थप्पड़ मार दिया। पास रखी ईंट उठाकर भी मारने की कोशिश की। गोपाल सिंह ने 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा नेत्री अक्सर उनके परिवार के साथ गालीगलौज करती हैं और मारने की धमकी देती हैं। मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर गार्गी सिंह पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की छानबीन की जा रही है।