
वाराणसी। शीतलहर को देखते हुए वाराणसी में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मंगलवार को डीएम एस राजलिंगम ने आदेश जारी किया है। वहीं कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।
यह आदेश सभी प्राथमिक विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड व मदरसा बोर्ड आदि पर लागू होगा। अत्यधिक सर्दी के चलते यह निर्णय लिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस संबंध में आदेशित किया है उक्त निर्देश का पालन कड़ाई से नहीं करने पर विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज काफी ठंडा है। पछुआ सर्द हवाओं ने लोगों को कंपकंपा कर रख दिया। अधिकतम तापमान में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव हो रहा है, लेकिन न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रहा है। इसके चलते डीएम ने 10 जनवरी तक स्कूल अवकाश के आदेश को बढ़ाकर 13 जनवरी तक कर दिया है।