
वाराणसी। बीएचयू के सर सुुंदरलाल अस्पताल में गुरुवार की देर रात छात्रों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि छात्र दूसरे की आइडी पर मरीज को दिखाने पहुंचे थे। डाक्टरों से देखने से मना किया तो हंगामा करने पर आमादा हो गए। बवाल की सूचना पर लंका पुलिस और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच गए। डाक्टर भी हेल्थ आइडी कार्य का दुरुपयोग करने वाले छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। जबकि छात्रों ने चिकित्सकों पर बदसलूकी करने का आरोप मढ़ा। बहरहाल काफी मशक्कत के बाद छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। चीफ प्राक्टर प्रो. एमए अंसारी का कहना है कि दूसरे से हेल्थ कार्ड पर इलाज कराने का मामला गंभीर है। इसकी जांच कराई जाएगी। जबकि इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय ने बताया कि बीएचयू के छात्रों के उपचार के लिए हेल्थ कार्ड मिलता है। इसे पहले छात्रों के स्टूडेंट हेल्थ सेंटर पर दिखाना पड़ता है। छात्र दूसरे के हेल्थ कार्ड पर मरीज दिखाने पहुंचे थे। डाक्टर ने टोका तो हंगामा शुरू कर दिया।