
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के बरौली मोड़ रिंग रोड के सामने रविवार की शाम हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं पत्नी व बेटा घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
चंदौली नगर के वार्ड नंबर एक निवासी राधेश्याम राही (40) रविवार की शाम पत्नी व बेटे को लेकर बाइक से अलीनगर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही बरौली मोड़ रिंग रोड के समीप पहुंचे, तभी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और राधेश्याम ट्रक की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठे पत्नी और बेटा आंशिक रूप से घायल हो गए। राधेश्याम चंदौली में अधिवक्ता थे। अपनी आंखों के सामने पति की मौत से पत्नी को गहरा सदमा लगा। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।