
वाराणसी। वाराणसी सिटी स्टेशन पर सोमवार को चलती ट्रेन में चढ़ना में एक शख्स को भारी पड़ गया। गोरखपुर जाने वाली ट्रेन पर चढ़ने के दौरान यात्री का पैर फिसल गया और वो ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में यात्री के दोनों पैर कट गए। आनन फानन में अन्य यात्रियों और रेलकर्मियों ने उसे वहां से निकाला और बीएचयू ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेज दिया।
सूचना पर पहुंची जीआरपी ने यात्री के परिजनों को सूचित किया। हादसे के शिकार शख्स का नाम अबुल बशर है, जो शिवपुर थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास में रहते हैं। जानकारी के अनुसार, सुबह वह चौरीचौरा एक्सप्रेस से गोरखुर जाने के लिए सिटी स्टेशन पहुंचे थे। जब वे ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थे, उसी समय ट्रेन चल पड़ी और उनका पैर फिसल गया। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती अबुल की हालत गंभीर बनी हुई है।