
तरुण भार्गव
चंदौली। सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के तहत चकिया कोतवाली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सीओ रघुराज ने पुलिसकर्मियों व आमजन को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।
आमजन को सचेत किया गया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। एंबुलेंस व आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को तत्काल रास्ता दें। दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करें। शराब पीकर किसी भी हालत में वाहन न चलाएं। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एक माह तक चलने वाले जागरुकता अभियान का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। इस दौरान तमाम तरह के जागरुकता अभियान चलाए जाएंगे। इस अवसर पर निरीक्षक जय सिंह, चौकी प्रभारी चकिया हरेंद्र यादव, चौकी प्रभारी रामपुर गिरीशचंद्र राय, महिला चौकी प्रभारी गुड़िया यादव समेत अन्य मौजूद रहे।