fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः ब्लाक प्रमुख कार्यालय में प्रमुख प्रतिनिधि और एबीएसए के सामने ही शिक्षामित्र ने प्रधान पर तान दी रिवाल्वर, प्रधान संघ ने थाने में दी तहरीर

चंदौली। नौगढ़ ब्लॉक प्रमुख के कार्यालय में प्रमुख प्रतिनिधि और एबीएसए की मौजूदगी में शिक्षामित्र ने ग्राम प्रधान पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर तान दी और जान से मारने की धमकी दी। मौजूद लोगों ने बीच बचाव का मामले को शांत कराया। घटना से नाराज ग्राम प्रधान संघ के सदस्य भुक्तभोगी प्रधान के साथ थाने पहुंचे और घटना के बाबत तहरीर दी। थाना प्रभारी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
नौगढ़ क्षेत्र के एग विद्यालय की महिला प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। बातचीत के लिए दोनों को नौगढ़ ब्लाक प्रमुख कार्यालय में बुलाया गया था। आरोप है कि यहां प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह सुड्डू और खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज के साथ लौवारी कला के प्रधान यशवंत सिंह भी मौजूद थे। बातचीत के दौरान ही शिक्षामित्र सत्यनारायण यादव ने प्रधान यशवंत सिंह पर रिवाल्वर तान दी। घटना के एक बारगी वहां मौजूद लोग सन्न रह गए। किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया गया। इसके बाद प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रधान नौगढ़ थाने पहुंचे और शिक्षामित्र के खिलाफ लिखित तौर पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। ग्राम प्रधान ने कहा शिक्षामित्र कभी भी जानलेवा हमला कर सकता है। थानाध्यक्ष दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मामले की तहरीर पड़ी है। जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button