
चंदौली। जिले के तीन लाख से अधिक कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने भारतीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्डधारकों को एक साल तक मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया है। जनवरी से दिसंबर 2023 तक हर माह कार्डधारकों को मुफ्त राशन मिलेगा। ऐसे में उचित दर विक्रेताओं को दुकानों में लगे रेट बोर्ड के सामने शून्य करने का निर्देश दिया गया है।
एनएफएसए से आच्छादित अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम खाद्यान्न (14 किलोग्राम गेंहूं व 21 किलोग्राम चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम (दो किलोग्राम गेंहू व तीन किलोग्राम चावल) प्रति माह नियमानुसार निर्धारित तिथियों में वितरण कराया जाएगा। जनवरी माह में राशन वितरण के लिए छह से 16 जनवरी तक की तिथि निर्धारित की गई है। समस्त राशन कार्डधारक प्रत्येक माह निर्धारित वितरण तिथियों में उचित दर की दुकान पर जाकर अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर राशन व वस्तुएं मुफ्त प्राप्त कर सकते हैं। अधिकारियों की टीम राशन वितरण प्रक्रिया की निगरानी करेगी। इस दौरान राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई तय है।