
तरूण भार्गव
चंदौली। गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को चकिया के सोनहुल पहुंचे। उन्होंने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन, मेंस क्लब का उद्घाटन किया। उन्होंने अदम्य साहस व समर्पण के साथ देश की रक्षा करने वाले सीआरपीफ जवानों की सराहना की। वहीं सरकार के विकास कार्य और उपलब्धियां गिनाईं। राज्यमंत्री ने राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए गए बयान पर आपत्ति जताई। कहा कि राहुल देश की संसद में इसके लिए माफी मांगें।

सीआरपीएफ पूर्वी जोन व मध्य जोन के डीआईजी समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में गृह राज्यमंत्री ने मेंस क्लब में बने सभागार में जवानों को संबोधित किया। उन्होंने जवानों के साहस व परामक्रम की सराहना की। उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के विशेष प्रयासों से चकिया क्षेत्र में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के निर्माण को विशेष उपलब्धि बताया। उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला किया। बोले, राहुल गांधी ने ब्रिटेन में जो बयान दिया वह निंदनीय है। इसके लिए राहुल संसद में माफी मांगें। आरोप लगाया कि विपक्षी दलों की ओर से संसद में लगातार गतिरोध पैदा किया जाता है। इससे संदसीय कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न होता है। वहीं राष्ट्र निर्माण में भी बाधाएं उत्पन्न होती हैं। इस दौरान प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु, महानिरीक्षक मध्य जोन जसवीर सिंह जद्दू, सीआरपीएफ के डीआईजी राकेश कुमार मध्य जोन व पूर्वी जोन के डीआईजी गुरु चरण सिंह, मांडेंट रामलखन, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता केके शुक्ला, एसडीएम चकिया ज्वाला प्रसाद, तहसीलदार बंदना मिश्रा आदि मौजूद रहे।
