
चंदौली। क्षेत्र के जगदीश सराय स्थित मैक्सवेल इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें नए छात्रों का स्वागत किया गया। पुराने छात्रों ने नए छात्रों को गिफ्ट दिए। वहीं नर्सिंग कोर्स का महत्व व इसकी बारीकियां भी बताई गईं।
इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस दौरान अपने प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया। शिक्षकों ने छात्रों को नर्सिंग के महत्व से अवगत कराया। डायरेक्टर डॉ केएन पांडेय ने कहा कि नर्सिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। निजी व सरकारी क्षेत्रों में नौकरी का मौका मिलेगा। कहा कि नर्सिंग का उद्देश्य सेवाभाव होना चाहिए। मरीज की सही तरीके से सेवा व देखभाल कर उसे स्वस्थ करना ही चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों का परम कर्तव्य है। नर्सिंग के क्षेत्र में आने वाले युवाओं को इसे हमेशा याद रखना चाहिए, तभी जीवन में सफलता अर्जित कर पाएंगे। मैक्सवेल कॉलेज सरकार की मंशा के अनुरूप चल रहा है। इस दौरान डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, जितेंद्र पांडेय, प्रमोद तिवारी, डॉ वेद प्रकाश उपाध्याय, अभिषेक उपाध्याय, एसएन पांडेय आदि रहे।