
चंदौली। चकिया कोतवाली अंतर्गत पंचवनिया रोड के किनारे नहर में क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचित किया। लेकिन आदत के अनुसार कोतवाली पुलिस तीन घंटे बाद पहुंची। शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पंचवनिया रोड पर सोमवार की सुबह टहल रहे ग्रामीणों ने नगर में उतराया शव देखा को सन्न रह गए। शव की हालत देख कर लग रहा था कि मौत कई दिनों पहले हुई है। चेहरा तक पहचान में नहीं आ पा रहा था। बहरहाल ग्रामीणों ने चकिया पुलिस को सूचना दी। तीन घंटे के बाद पुलिस पहुंची। शव को काफी मशक्कत केे बाद बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।