
मीरजापुर। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का चाबुक चलाने केे बाद वापस लौट रहे उप संभागीय परिवहन अधिकारी रविकांत शुक्ला पर मंगलवार की रात लोहे के राड और डंडे से हमला किया गया। बदमाशों ने उनके वाहन का शीशा तोड़ डाला। घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के आमघाट रेलवे क्रासिंग की है। एआरटीओ ने एसपी से मामले की शिकायत की। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए हमलावरों की पहचान करने के साथ दो ज्ञात और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपितों की धरपकड़ का प्रयास शुरू कर दिया है।
ये है पूरा मामला
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एआरटीओ रविकांत शुक्ला ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान छेड़ दिया। रात्रि लगभग 10 बजे बरौंधा चाौकी और भरूहना के बीच तीन ओवरलोड वाहन खड़े मिले। कागजात मांगने पर वाहनों के चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकले। वाहनों का चालान करने पर 10.12 लोग इकट्ठा हो गए। दूसरे ट्रक का दाती कोटवां में चालान के दौरान भी चालकों ने विरोध किया। एआरटीओ ने इमिलियाचट्टी से अहरौरा के बीच तीन ओवरलोड वाहनों को थाने में बंद कराया। अभियान समाप्ति के बाद देर रात वापस लौटते समय आमघाट रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण एआरटीओ की गाड़ी खड़ी हो गई। इस दौरान छह से सात की संख्या में लोग पहुंचे और राड व डंडे से वाहन के शीशे को को तोड़ने लगे। इसी दौरान एआरटीओ के चेहरे पर चोट लग गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे प्रवर्तन सिपाहियों ने दौड़ाया तो हमलावर ट्रकों के पीछे भाग गए और अंधेरे में गायब हो गए। एआरटीओ ने पुलिस चाौकी भरूहना पहुंचकर घटना की जानकारी दी। साथ ही एसपी को भी पत्रक दिया।