fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : गेहूं की फसल में खाद फेक रहा था किसान, खेत में इंतजार कर रही थी मौत

चंदौली। बबुरी थाना के सिकंदरपुर गांव में रविवार की दोपहर गेहूं की फसल में खाद फेंक रहा किसान हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

सिकंदरपुर गांव निवासी प्रभु बियार (65) खेत में खाद फेंक रहा था। उसी समय खंभे से लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। थोड़ी ही देर में आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल पर जुट गए। लोगों ने घटना की जानकारी किसान के परिजनों को दी। परिजन रोते-बिलखते खेत पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बबुरी पावर हाउस को सूचना देते हुए बिजली कटवाई। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Back to top button