
तरुण भार्गव
चंदौली। नगर पंचायत चकिया अंतर्गत प्रसिद्ध मां काली मंदिर परिसर में जगह को लेकर माला फूल विक्रेताओं के बीच चल रहा विवाद बुधवार को समाप्त हो गया। अधिशासी अधिकारी एम लाल गौतम और सभासदों की पहल पर लाटरी के जरिए दुकानदारों को क्रमवार जगह दी गई।
मां काली मंदिर परिसर में माला फूल और दुकानदारों के बीच जगह को लेकर एक हफ्ते से विवाद चल रहा था। बुधवार को अधिशासी अधिकारी व सभासद पहुंचे और लाटरी के जरिए दुकानदारों को क्रमवार जगह उपलब्ध करवाकर झगड़ा समाप्त करवाया। दरअसल न्यायालय के आदेश के बाद राज्य संपत्ति घोषित हो चुके मां काली परिसर में फूल माला के दुकानदारों के बीच जगह को लेकर गतिरोध था। रोजाना किचकिच हो रही थी। इस अवसर पर सभासद वैभव मिश्रा, अनिल केसरी, वरिष्ठ लिपिक राकेश रोशन आदि मौजूद रहे ।