
संवाददाताः पिंटू केशरी
चंदौली। बिजली विभाग ने बकाएदारों की बिजली गुल करनी शुरू कर दी है। इसका खामियाजा आमजन को भी भुगतना पड़ा रहा है। इसी क्रम में बिजली का बिल न जमा करने पर विभाग ने जल निगम के 7 गांवों की तथा बीएसएनएल के 6 मोबाइल टावरों का कनेक्शन काट दिया। विभाग के अनुसार बीएसएनएल पर 20 लाख तथा जल निगम पर 30 लाख रुपया रुपये बिल बकाया है।
बिजली विभाग ने कनेक्शन काटने की कार्रवाई करते हुए एक निश्चित अवधि में बकाया बिल जमा न करने पर आगे की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। बीएसएनएल ने उपभोेक्ताओं को बेहतर मोबाइल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नौगढ़ इलाके के दूरदराज पहाड़ी क्षेत्रों में टावर का लगाए हैं। लेकिन इन टावरों पर विभाग का लाखों रुपये का बिल बकाया है। बिजली विभाग के अभियंता अनिल सिंह ने बताया कि जल निगम द्वारा क्षेत्र के औरवाटाड़, टंकी पर ₹347750 बकाया है, बोझ टंकी पर ₹432072, जयमोहनी, गंगापुर, परसिया, देवखत टंकियों पर लाखों रुपये बकाया हैं, जिसके लिए कई बार नोटिस भी दिया गया था लेकिन भुगतान नहीं होने पर इन टंकियों को आपूर्ति करने वाले नलकूपों का कनेक्शन काट दिया गया है। विद्युत सब स्टेशन के जेई अनिल सिंह के निर्देश पर विद्युत विभाग की टीम ने नौगढ़ क्षेत्र के 6 टावरों तथा जल निगम की 7 टंकियों के बिजली कनेक्शन काट दिए। इससे क्षेत्र में पेयजल का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।