
रिपोर्टः जय तिवारी
चंदौली। शासन ने पुलिस महकमे में फेरबदल किया है। सीओ चकिया रहीं प्रीती त्रिपाठी का तबादला बलिया जनपद कर दिया गया है। जबकि लखनऊ सतर्कता अधिष्ठान में रहे सीओ अनिल राय को चंदौली भेजा गया है। अनिल राय अपनी तेज-तर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। लंबे समय तक वाराणसी के विभिन्न थानों में प्रभारी रहे नवागत सीओ की वहां तूती बोलती थी।
अपराधी से बरामद की थी एके-47
तकरीबन वर्ष 2005 में वाराणसी के लक्सा थाने में नियुक्ति के दौरान चर्चित अपराधी मनोज सिंह को मुठभेड़ में मारा गिराया और एके-47 बरामद की थी। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आउट आफ टर्न प्रमोशन मिला था और ये दारोगा से इंस्पेक्टर बनाए गए। मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले अनिल राय जीआरपी लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज आदि स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जबकि वाराणस में लक्सा, सिगरा, जैतपुरा आदि थानों पर बतौर प्रभारी रह चुके हैं। अनिल राय की बतौर सीओ जिले में तैनाती के बाद कानून व्यवस्था मजबूत होगी।