
चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत में हिंगुतरगढ़ में पोल्ट्री फार्म से चोरी किए गए 800 मुर्गों के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। फार्म की संचालिका ने ही पति और उसके दोस्तों के साथ मिलकर मुर्गे गायब कर दिए थे। ताकि चूजे उपलब्ध कराने वाली कंपनी को चूना लगाया जा सके।
नीतू सिंह पत्नी अनिल कुमार सिंह निवासी ग्राम हिंगुतरगढ़ ने विगत दिनों पुलिस को तहरीर दी कि मेरे पोल्ट्री फार्म की जाली तोड़कर लगभग 800 मुर्गो को चोरों ने चुरा लिया। घटना के खुलासे व चोरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम सक्रिय हो गई। उस रात्रि में निकली गश्त व चेकिंग तथा पीआरवी आदि से जानकारी की गई तो ऐसे किसी वाहन अथवा संदिग्ध के दिखाई देने से सभी ने इनकार किया। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत स्थापित सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग की गई तो कहीं पर भी ऐसा कोई व्यक्ति व वाहन जाते/आते नहीं दिखे। स्थानीय मुखबिर और सूचना तंत्र को सक्रिय कर जानकारी संकलित की जाने लगी। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना को स्वयं फार्म मालिक नीतू सिंह व उनके पति अनिल कुमार सिंह व सहयोगी आकाश यादव उर्फ बाबी, ड्राईवर नीरज यादव ने अंजाम दिया है। तथा मुर्गे देने वाली कम्पनी से बचने के लिये मुकदमा लिखवाया गया है। सभी मुर्गों को आकाश यादव के बुद्धपुर स्थित पोल्ट्री फार्म पर रखा गया है। अनिल कुमार सिंह व आकाश यादव उर्फ बाबी द्वारा ड्राईवर नीरज के साथ पिकअप पर लादकर छोटे छोटे दुकानदारों को बेचा जा रहा है। थानाध्यक्ष धानापुर प्रशांत सिंह ने चूज़े सप्लाई करने वाली कंपनी Omnivor Biovet Industries LLP के जीएम सरोज सिंह को मामले से अवगत कराया और आकाश यादव के बुद्धपुर स्थित पोल्ट्री फार्म पर छापेमारी कर 184 मुर्गे बरामद किए। पुलिस ने पिकअप भी जब्त कर ली। मौके से अनिल कुमार सिंह , आकाश यादव उर्फ बाबी व ड्राईवर नीरज यादव को हिरासत में ले लिया गया। नीतू सिंह की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने बयाया कि हम लोगों को कम्पनी से पूरा पैसा नहीं मिला पाता था जिससे नाराज होकर घटना को अंजाम दिया।