fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली : युवक हत्याकांड के एक सप्ताह बाद भी लकीर पीट रही सदर कोतवाली पुलिस, अभी तक नहीं हुआ खुलासा

चंदौली। युवक की हत्या कर शव नाले में मिट्टी में दबाने की घटना के एक सप्ताह के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस हवा में तीर चला रही है। एकाध संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ करने के बावजूद अभी हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

 

लीलापुर निवासी शैलेंद्र भारती (35) का शव 21 अक्टूबर को गांव के समीप हाईवे किनारे बने नाले में मिट्टी में दबा मिला। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से मुकदमा दर्ज कर हत्यारों को पकड़ने के लिए गुहार लगाई थी। शैलेंद्र चंदौली नगर में कहीं प्राइवेट नौकरी करते थे। उनके भाई के अनुसार उन्होंने शैलेंद्र को घर के लिए निकलते देखा था, लेकिन जब वे देर रात तक नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। वहीं दूसरे दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तीसरे दिन उनका शव नाले में मिला था। एसपी अंकुर अग्रवाल व एएसपी विनय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अभी तक छानबीन में ही जुटी है। घटना में शामिल हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है। इससे परिजनों को भरोसा पुलिस से अब उठने लगा है।

Back to top button