
चंदौली। बेसिक शिक्षा विभाग और लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन (LLF) के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानाध्यापकों के लिए दो दिवसीय जेंडर जागरूकता और संवेदनशीलता उन्मुखीकरण कार्यक्रम पार्क ग्रीन होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव और अमिता श्रीवास्तव, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा ने की। कार्यक्रम का संयोजन LLF से डॉ. उद्दालक दत्त, श्वेता, आयुषी जितेन्द्र और डीएससी नीरज कुमार पांडेय ने किया।
इस उन्मुखीकरण का मुख्य उद्देश्य कक्षा के वातावरण को और अधिक समावेशी, सुरक्षित और सहयोगी बनाना था। शिक्षकों को जेंडर संबंधित अवधारणाओं की गहरी समझ देने और बच्चों के लिए समान अवसर प्रदान करने पर चर्चा की गई। यह प्रशिक्षण पारंपरिक नहीं था, बल्कि इसमें साझा समझ विकसित करने की पहल की गई, ताकि हर बच्चा अपनी पूरी क्षमता के साथ सीख सके और उसका शैक्षिक विकास सही दिशा में हो सके। इस पहल से कक्षा में सकारात्मक परिवर्तन और जेंडर संवेदनशीलता को बढ़ावा देने की उम्मीद है।