
भदोही। अपने सगे भाई और भाभी को चापड़ से मारकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपित नौशाद कुरैशी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वह कहीं दूर भागने की फिराक में था लेकिन इसके पहले ही पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से रक्तरंजित चापड़ भी बरामद कर दिया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि भाई के साथ आए दिन होने वाले झगड़े से आजिज आकर आवेश में उसने यह कदमा उठा लिया।
भदोही थाना अंतर्गत जमुंद कसाई टोेला निवासी जमील कुरैशी और उसकी पत्नी रूबी को विगत 23 मई को उसके ही छोटे भाई नौशाद कुरैशी ने चापड़ से वारकर हत्या कर दी। सनकी ने नौ माह के भतीजे अली पर भी हमला किया। घटना को अंजाम देने के बाद वह भाग निकला। हालांकि अस्पताल में भर्ती मासूम की हालत अब स्थिर है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर ही आरोपित को पकड़ लिया। उसने पूछताछ में बताया कि पिछले दो वर्षों से उसका भाई के साथ किसी न किसी बात पर विवाद होता था। घटना वाले दिन भी झगड़ा हुआ। वह आपा खो बैठा और घर में रखे चापड़ से भाई पर कई बार प्रहार कर दिया। भाभी ने प्रतिकार किया गुस्से में भाभी और भतीजे पर भी हमलाकर भाग निकला। एसपी ने हत्यारोपित को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।