fbpx
प्रशासन एवं पुलिसमिर्ज़ापुरराज्य/जिला

बालू खनन पट्टे पर मिर्जापुर डीएम की छापेमारी, छह वाहन सीज, मचा हड़कंप

 

मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार गुरुवार को नेवढ़िया घाट पर चल रहे बालू खनन पट्टे पर धमक पड़े। अचानक हाकिम को देख बालू माफियाओं में खलबली मच गई। डीएम की छापेमारी सार्थक साबित हुई और बगैर अनुमति व कागज बालू खनन में लगे छह वाहनों को सीज कर दिया गया। डीएम देहात कोतवाली क्षेत्र के नेवढ़िया घाट पर पहुंचे तो आधा दर्जन वाहन बालू खनन के कार्य में लगे थे। डीएम ने बारी-बारी सबसे पूछताछ शुरू की। संचालकों के पास बालू से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले। मौके पर मिले चार बालू लदे ट्रैक्टर, एक मिनी ट्रक और एक जेसीबी को डीएम ने सीज करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Back to top button