
चंदौली। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस महकमे में तबादलों का दौर जारी है। चंदौली में लंबे समय से तैनात एक दर्जन इंस्पेक्टरों को गैर जनपद भेज दिया गया है। वही कानून व्यवस्था की बेहतरी को दो सीओ के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। आशुतोष चकिया के नए सीओ बनाए गए हैं। जब की चकिया सीओ रहे रघुराज पुलिस लाइन के साथ यातायात विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
गैर जनपद भेजे गए निरीक्षकों की सूची